Advertisement
सदर अस्पताल में जन्म के चार घंटे बाद नवजात ने तोड़ा दम
गोड्डा : शुक्रवार को गोड्डा सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में प्रसूता रीना देवी ने नवजात शिशु को जन्म दिया. जन्म के महज चार घंटे के बाद ही अस्पताल के वार्ड में शिशु ने दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड्डा प्रखंड क्षेत्र के दुबराजपुर के मधैया गांव के रहनेवाले महावीर मंडल की पत्नी […]
गोड्डा : शुक्रवार को गोड्डा सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में प्रसूता रीना देवी ने नवजात शिशु को जन्म दिया. जन्म के महज चार घंटे के बाद ही अस्पताल के वार्ड में शिशु ने दम तोड़ दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड्डा प्रखंड क्षेत्र के दुबराजपुर के मधैया गांव के रहनेवाले महावीर मंडल की पत्नी रीना देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ऑन ड्यूटी लेडी चिकित्सक द्वारा प्रसूता रीना देवी का प्रसव कराया गया.
जन्म लिये लड़के की स्थिति गंभीर देखने पर चिकित्सक ने उसे इंसुलेटर में रखने हेतु हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी. परिजन हायर सेंटर ले जाने में अक्षम थे. परिस्थितिवश अस्पताल के वार्ड में बच्चे को ऑक्सीजन पर रखा गया. तकरीबन चार घंटे बाद ही शिशु की मौत हो गयी. इसके पूर्व भी प्रसूता के गर्भ में सात माह के शिशु का का जन्म हो चुका था. मातृत्व व शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए बेहतर कवायद नहीं की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement