22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसूता को एचआइवी टेस्ट कराने का निर्देश

गोड्डा : बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य मिशन की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसमें प्लान इंडिया के प्रतिनिधि अजीत सोनी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्राें में अब सभी प्रसव पीड़ित महिलाओं का एचआईवी टेस्ट की जानी है. इसे हर हालत में सेंटरों में प्रभावी करने […]

गोड्डा : बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य मिशन की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसमें प्लान इंडिया के प्रतिनिधि अजीत सोनी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्राें में अब सभी प्रसव पीड़ित महिलाओं का एचआईवी टेस्ट की जानी है. इसे हर हालत में सेंटरों में प्रभावी करने के दिशा में कार्य करना है. वहीं यूनिसेफ रांची से आयी प्रतिनिधि सुगंधिरा द्वारा सभी उपस्थित एएनएम को एचआईवी टेस्ट करने के तरीके बताये गये.

प्रशिक्षण की अध्यक्षता कर रहे सिविल सर्जन डॉ सीके शाही ने कहा कि हर साइट पर गर्भवती माताओं का एचआईवी का टेस्ट होना है. इसके अलावा टीकाकरण डे पर भी एचआईवी टेस्ट गर्भवती माताओं का करना है. ताकि गर्भवती माता एचआईवी पीड़ित न हों तो उसका असर उसके गर्भ में पल रहे बच्चे पर न पड़ सकें. प्रशिक्षक डॉ डीके ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण में शामिल सुंदरपहाड़ी की 18 व सदर प्रखंड की 12 एएनएम को प्रशिक्षण दियागया. मौके पर एनएचएम के जिला के डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, डैम सुबोध कुमार, युनिसेफ जिला कोर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी, कंप्यूटर सहायक सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें