पांच हजार तक का कर सकते हैं मोबाईल टू माेबाइल राशि ट्रांसफर
15 मार्च तक एप्लीकेशन के रजिस्ट्रेशन पर बैंक देगी 25 रुपये : आरएम
गोड्डा : भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए हेलो बॉडी नामक नयी सेवा लेकर आयी है. इसके माध्यम से ग्राहक मोबाइल से मोबाइल पांच हजार रुपये तक ट्रांसफर व भुगतान कर सकते हैं. यह काम ग्राहक आराम से घर बैठे ही मैसेेज के माध्यम से कर पायेंगे. एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय सिन्हा ने बताया कि बैंक की ओर से एनड्रइड फोन धारक तथा बैंक से जुड़े लोग अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड कर बैंक से रजिस्ट्रेशन करायेंगें.
इसके माध्यम से एक से लेकर पांच हजार रुपये तक स्थानांतरण कर पायेंगे. 15 मार्च तक इस सेवा को पूरी तरह से प्रभावी किया जायेगा. नये रजिस्ट्रेशन पर ग्राहकों के खाते में बैंक अपनी ओर से 25 रुपये अदा करेगी. ग्रहकों को सेवा का लाभ लेने के लिये केवल हेलो बाॅडी नामक एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कराना होगा. बताया कि नये एप्प के लिये गोड्डा में केंपेंनिंग चल रहा है. इसके इंचार्ज आरबीओ में नवेंदु शरण हैं.