25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ ने शुरू की हेलो बॉडी सेवा

पांच हजार तक का कर सकते हैं मोबाईल टू माेबाइल राशि ट्रांसफर 15 मार्च तक एप्लीकेशन के रजिस्ट्रेशन पर बैंक देगी 25 रुपये : आरएम गोड्डा : भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए हेलो बॉडी नामक नयी सेवा लेकर आयी है. इसके माध्यम से ग्राहक मोबाइल से मोबाइल पांच हजार रुपये तक ट्रांसफर व भुगतान […]

पांच हजार तक का कर सकते हैं मोबाईल टू माेबाइल राशि ट्रांसफर

15 मार्च तक एप्लीकेशन के रजिस्ट्रेशन पर बैंक देगी 25 रुपये : आरएम

गोड्डा : भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए हेलो बॉडी नामक नयी सेवा लेकर आयी है. इसके माध्यम से ग्राहक मोबाइल से मोबाइल पांच हजार रुपये तक ट्रांसफर व भुगतान कर सकते हैं. यह काम ग्राहक आराम से घर बैठे ही मैसेेज के माध्यम से कर पायेंगे. एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय सिन्हा ने बताया कि बैंक की ओर से एनड्रइड फोन धारक तथा बैंक से जुड़े लोग अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड कर बैंक से रजिस्ट्रेशन करायेंगें.

इसके माध्यम से एक से लेकर पांच हजार रुपये तक स्थानांतरण कर पायेंगे. 15 मार्च तक इस सेवा को पूरी तरह से प्रभावी किया जायेगा. नये रजिस्ट्रेशन पर ग्राहकों के खाते में बैंक अपनी ओर से 25 रुपये अदा करेगी. ग्रहकों को सेवा का लाभ लेने के लिये केवल हेलो बाॅडी नामक एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कराना होगा. बताया कि नये एप्प के लिये गोड्डा में केंपेंनिंग चल रहा है. इसके इंचार्ज आरबीओ में नवेंदु शरण हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें