मेहरमा : मेहरमा लोक शिक्षा केंद्र में प्रेरक की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सचिव चंदन कुमार ने की. बैठक में समाहरणालय के समक्ष प्रेरक के दो सूत्री मांगों को लेकर दस फरवरी को धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. प्रेरकों को रेगुलर करने व सम्मानजनक मानदेय दिये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में जिलेभर के प्रेरक भाग लेंगे.
बताया कि प्रेरकों को 22 माह से मानदेय भुगतान नहीं किया गया है. भुगतान करने की मांग को लेकर भी धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर बीडीएम उत्तम तिवारी, सुबोध कुमार, वशिष्ठ कुमार, सुधांशु कुमारी, रीना कुमारी, खुशबू कुमारी, कल्पना कुमारी आदि उपस्थित थे.