गोड्डा : स्थानीय किसान भवन में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को किसान भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि रोजगार के अभाव में महगामा में मनरेगा मजदूर की मौत दु:खद है. दो दिन पूर्व बीपीएल परिवार से जुड़े बुधदेव मिर्धा की मौत पर उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है. मुख्यमंत्री ऐसे मामले पर किसी भी तरह की रियायत नहीं करनेवाले हैं. मैं इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करूंगा.
Advertisement
महगामा में मनरेगा कर्मी की मौत का मामला गंभीर
गोड्डा : स्थानीय किसान भवन में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को किसान भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि रोजगार के अभाव में महगामा में मनरेगा मजदूर की मौत दु:खद है. दो दिन पूर्व बीपीएल परिवार से जुड़े बुधदेव मिर्धा की मौत पर उन्होंने कहा कि यह मामला […]
जिले में क्राइम के बढ़ने के मामले पर श्री मुंडा ने सरकार का पक्ष लेते हुए कहा कि पहले से कमी आयी है. ट्रांसफर-पोस्टिंग पर उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम करनेवाले को 10 साल तक रखेगी. काम बेहतर करनेवाला होना चाहिए. राशन कार्ड में त्रुटियों के बारे में 15 अप्रैल तक बेहतर करने की बात कही.
राशन कार्ड के अलावा विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं : प्रदीप यादव के राशन कार्ड मुद्दे पर समाहरणालय के घेराव के मामले पर कहा कि विपक्ष को राशन कार्ड के अलावा कोई मुद्दा नहीं है. सरकार राशन कार्ड में हुई त्रुटियों के प्रति गंभीर है. त्रुटियों की सुधार के लिए पुन: आवेदन लेकर काम चल रहा है. सरकार योजनाओं को बनाने में बेहतर काम कर रही है.
अवैध खदान में मौत मामले की होगी जांच : छोेठा डांगापाड़ा में चार जनवरी को अवैध खदान में दबने से तीन की मौत शेष पेज पर 13
महगामा में मनरेगा…
तथा दो के घायल होने के बाद दो की लाश निकालने तथा अब तक एक के अंदर रहने की बात पर मंत्री ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. अविलंब जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
संगठन तय करेगा उपचुनाव का टिकट : श्री मुंडा ने गोड्डा विधान सभा उपचुनाव में पार्टी की ओर से किसे उम्मीदवार बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने गोल-मटोल जवाब दिया. कहा कि इसकी रणनीति सरकार नहीं संगठन तय करेगा. प्रेस वार्ता के दौरान वार्ता के दौरान विधायक अशोक भगत, राजीव मेहता, पूर्व विधायक प्रशाांत कुमार , मनोहर टेकरीवाल, अरुण साह, राजेश झा, चक्रधर यादव , सुजीत कुमार दूवे, शिशिर ठाकुर , शिवेश वर्मा, हरिवंश मंडल, राजेश भगत, नरसिंह भगत, कृष्ण कन्हैया, अजय साह, आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement