समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की दी चेतावनी
Advertisement
दस दिन में समस्या को निपटायें
समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की दी चेतावनी बोआरीजोर : ललमटिया के काली मंदिर में तीन गांव के ग्रामीणों की बैठक जिप सदस्य रामजी साह की अध्यक्षता में हुई. जिसमे चिरबुन्ना, साबेजोड़ा व हेटबंधा गांव से जुटे दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्य तौर पर पेयजल, स्वास्थ्य व बिजली समस्या को लेकर चर्चा की. जिप […]
बोआरीजोर : ललमटिया के काली मंदिर में तीन गांव के ग्रामीणों की बैठक जिप सदस्य रामजी साह की अध्यक्षता में हुई. जिसमे चिरबुन्ना, साबेजोड़ा व हेटबंधा गांव से जुटे दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्य तौर पर पेयजल, स्वास्थ्य व बिजली समस्या को लेकर चर्चा की. जिप सदस्य श्री साह ने कहा कि बाघझोपा, जोजो सिमरा, भवनाथपुर गांव का कई माह से ट्रांसफाॅर्मर जला हुआ है. विद्युत विभाग मामले में अनदेखी कर रहा है. इन सभी गांवों में पेयजल की काफी दिक्कत हो रही है.
प्रखंड प्रशासन इस ओर कोई गंभीरता पूर्वक ध्यान नहीं दे रहा है. जिप सदस्य ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरायी हुई है. स्वास्थ्य उपकेंद्रों में एएनएम केवल खानापूर्ति करती है. कई केंद्रों पर एएनएम नियमित तौर पर केंद्र नहीं पहुंचती है. इन सभी मुद्दों पर 10 दिनों में संज्ञान नहीं लिया गया तो ग्रामीणों के साथ प्रखंड कार्यालय के समक्ष जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर ग्रामीण किशुन मुर्मू, बुधू पहाड़िया, सुंदरा पहाड़िया, तालामय सोरेन, संझली मुर्मू, मकू किस्कू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement