गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित लोक अदालत में कुल 21 मामलों का निष्पादन किया गया. यह जानकारी विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आनंद प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि चार चेक के माध्यम से 20 लाख 85 हजार 900 रुपये भी पक्षकारों को दिया गया. मामले के सुचारू रूप से निष्पादन के लिये चार अस्थायी बेंच का गठन किया गया था. प्रधान जिला जज द्वारा ललमटिया ट्रिब्यूनल के दो मामलों में भी पक्षकारों के बीच सुलह हुआ.
उत्पाद विभाग द्वारा भी चार मामलों में सुलह करते हुए चार हजार जुर्माना वसूला गया. बेंच नंबर तीन से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से तीन व अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी व जेएम आनंदा सिंह के न्यायालय से भी तीन-तीन मामले में सुलह हुई. बेंच नंबर एक में बतौर अधिकारी जिला जज प्रथम एसके सिंह, जेएम आनंदा सिंह व अधिवक्ता रंजू झा थे. वहीं बेंच नंबर दो में जिला जज द्वितीय बंशीधर तिवारी के साथ एसडीजेएम एसके वर्मा व रीना डे थी.
बेंच नंबर तीन की कार्रवाई में जिला जज तृतीय पंकज कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय प्रताप व अधिवक्ता रविंद्र झा तथा बेंच नंबर चार में जिला जज चतुर्थ ध्रुवचंद मिश्र, पीएलए सदस्य संदीप कुमार दुबे व अधिवक्ता रमण कुमार शामिल थे.