Advertisement
मुख्यमंत्री को दो बार दी गयी सलामी
शहर में चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था गोड्डा : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. कोरका गांव आने पर मुख्यमंत्री को पुलिस प्रशासन की ओर से हाइ स्कूल से सटे प्रांगण में सलामी दी गयी. इसके बाद मुख्यमंत्री दिवंगत विधायक के आवास पर पहुंचे. वहीं कार्यक्रम के समापन के बाद गोड्डा कॉलेज स्थित […]
शहर में चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था
गोड्डा : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. कोरका गांव आने पर मुख्यमंत्री को पुलिस प्रशासन की ओर से हाइ स्कूल से सटे प्रांगण में सलामी दी गयी. इसके बाद मुख्यमंत्री दिवंगत विधायक के आवास पर पहुंचे. वहीं कार्यक्रम के समापन के बाद गोड्डा कॉलेज स्थित हेलीपैड पर भी पुलिस बलों द्वारा सलामी दी गयी. इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर पर सवार होकर दुमका के लिये रवाना हो गये. इस दौरान डीसी हर्ष मंगला, एसपी संजीव कुमार सहित एसडीपीओ अभिषेक कुमार व डीएसपी अजीत कुमार ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
बिसहा में भी कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर में पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी. कोरका सहित विशाहा पंचायत भवन में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. जेड प्लस सुरक्षा के बाद भी बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. बसंतराय, पथरगामा सहित कई अवर निरीक्षकों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था. वाहनों को अन्यत्र स्थान की ओर से ले जाने के लिये व्यवस्था की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement