Advertisement
क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक से ग्रामीणों ने की शिकायत
गोड्डा : बोआरीजोर प्रखंड के कमरूल होदा जिरली पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा दुमका में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को आवेदन देकर मामले की शिकायत की गयी. आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जिरली मदरसा में प्रधान मौलवी व सचिव ने मनमाने तरीके से अवैध शिक्षक नियुक्ति किया है. जिला स्तर पर पदाधिकारी से […]
गोड्डा : बोआरीजोर प्रखंड के कमरूल होदा जिरली पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा दुमका में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को आवेदन देकर मामले की शिकायत की गयी. आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जिरली मदरसा में प्रधान मौलवी व सचिव ने मनमाने तरीके से अवैध शिक्षक नियुक्ति किया है.
जिला स्तर पर पदाधिकारी से शिकायत करने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इतना ही नहीं मदरसा में ताला लटक रहा है. सचिव व प्रधान मौलवी मनमानी करते हुए मदरसा परीक्षा के लिये छात्रों का फॉर्म भी नहीं भरा जा रहा है. इससे छात्रों के कैरियर पर बुरा असर पड़ा है.
ग्रामीण रफीक अंसारी, मुमताज अंसारी, अब्दुल रसीद, अनवर अंसारी, आजाद अंसारी, धरनु अंसारी, नियाजुद्दीन अंसारी, शाहबुद्दीन अंसारी, फारूख अंसारी, रमजान अंसारी, कलाम अंसारी, इमरान अंसारी, इस्तेखार अंसारी ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक से विशेष टीम गठित कर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की.
जिप सदस्य ने किया क्षेत्र का दौरा
बोआरीजोर. बोआरीजोर मध्य के जिप सदस्य बाबूलाल मरांडी ने क्षेत्र का दौरा किया. बाबूपुर में भ्रमण करने के बाद जिप सदस्य ने बताया कि समस्या लिखो अभियान चला कर ग्रामीणों से समस्या सूचीबद्ध किया जा रहा है. उसके बाद उसके निदान कराने के लिए पहल की जायेगी. आठ पंचायत के सभी गांवों में जाकर अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement