गोड्डा : रविवार को पुराने डीआरडीए स्थित डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा स्थल परिसर में आम आदमी पार्टी द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया. हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला के आत्महत्या पर आप के संस्थापक सदस्यों द्वारा बाबा साहेब के प्रतिमा स्थल में कैंडल जला कर मौन धारण कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की. कार्यक्रम का नेतृत्व आप के संस्थापक सदस्य हेमकांत ठाकुर व रंजीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
श्री ठाकुर व श्री कुमार ने बताया कि हैदराबाद विवि के दलित छात्र रोहित वेमुला को छात्रवृति नहीं मिलने पर तनाव में था मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर चार दिन पूर्व आत्महत्या कर लिया. जिसके विरोध में आप के नेताओं ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी, मंत्री बंडारू दत्तात्रेय व विवि के उपकुलपति को बरखास्त करने की मांग पीएम से की है. इस दौरान प्रदीप कुमार दास, पुरेंद्र साह, फिरदोस आलम, पंकज, मनोज, सनोज, गुफरान, दीवाकर, सोनू आदि उपस्थित थे.