गोड्डा नगर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक 17 जनवरी को बोर्ड मध्य विद्यालय में होगी. महासचिव सुदिष्ट प्रसाद ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में शिक्षकों का लंबित कार्यों का निष्पादन नहीं करने व शिक्षकों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन के नाम पर शिक्षकों का शोषण एवं भयादोहन किया जा रहा है. श्री प्रसाद ने बताया कि इन सभी मुद्दों को लेकर संघ की बैठक बुलायी गयी है. जिसमे बिंदुवार शिक्षकों द्वारा विचार-विमर्श किया जायेगा.
प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक 17 को
गोड्डा नगर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक 17 जनवरी को बोर्ड मध्य विद्यालय में होगी. महासचिव सुदिष्ट प्रसाद ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में शिक्षकों का लंबित कार्यों का निष्पादन नहीं करने व शिक्षकों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन के नाम पर शिक्षकों का शोषण एवं भयादोहन किया जा रहा है. […]
जिसमे मुख्य तौर पर ग्रेड वन से ग्रेड थ्री में प्रोन्नति, ग्रेड वन में 12 वर्ष सेवा कर चुके शिक्षकों को ग्रेड टू में प्रोन्नति, ग्रेड फोर में कार्यरत शिक्षकों को ग्रेड सेवन में प्रोन्नति, ग्रेड थ्री में शिक्षकों की प्रोन्नति, कार्यालय में लंबित कार्यों को सूचिबद्ध कर निष्पादन करने, स्थानांतरण व पदस्थापन के नाम पर भयादोहन बंद करने, विभागीय आदेश से वंचित रखने आदि बातों पर विचार कर आगे की रणनीति तय की जायेगी. श्री प्रसाद ने सभी शिक्षकों को बैठक में भाग लेने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement