महगामा : हगामा कस्तूरबा गांधी आवासिय विद्यालय के आठवीं कक्षा की 41 छात्राओं के बीच शनिवार को स्थानीय विधायक अशोक भगत ने टैब का वितरण किया. विधायक श्री भगत ने कहा कि सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है. आठवीं कक्षा के बच्चे अब टैब से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. कहा : छात्राएं टैब का प्रयोग कर बेहतर ढंग से पढ़ाई करें.
विधायक ने कहा कि हर बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा मिलनी चाहिए. इस बात का ध्यान रखे की टैब का इस्तेमाल पढ़ाई के लिये ही करें. वहीं टैब पाकर छात्राएं काफी खुश थी. इस दौरान आशुतोष चक्रवती, विजय शर्मा, वार्डेन संगीता कुमारी, दर्शना पांडेय, सीमा कुमारी, नीलम सोरेन, श्रवण कुमार, अब्दुल जब्बार, कविता रानी भगत आदि थे.