Advertisement
अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी गोड्डा : झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के आह्वान पर अनुबंध पर कार्यरत सभी एएनएम शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयी. जिलाध्यक्ष नेहा महतो के आह्वान पर जिले के सभी प्रखंडों के अस्पताल व सीएचसी, पीएचसी में कार्यरत करीब 325 अनुबंध एएनएम ने कार्य बहिष्कार किया. सात […]
सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
गोड्डा : झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के आह्वान पर अनुबंध पर कार्यरत सभी एएनएम शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयी. जिलाध्यक्ष नेहा महतो के आह्वान पर जिले के सभी प्रखंडों के अस्पताल व सीएचसी, पीएचसी में कार्यरत करीब 325 अनुबंध एएनएम ने कार्य बहिष्कार किया. सात सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर अनुबंध एएनएम कर्मी चली गयी हैं.
गोड्डा में 325 अनुबंध एएनएम कार्यरत: नेशनल हेल्थ मिशन से अनुबंध पर गोड्डा जिला में कुल 325 एएनएम कार्यरत हैं. सभी हड़ताल में शामिल हो गयी हैं. विभिन्न प्रखंडों में कुल 186 उपस्वास्थ्य केंद्र हैं. जहां रेगुलेर एएनएम होने से ही सब सेंटर खुल रहा है. इनमे अधिकतर सब सेंटर अनुबंध एएनएम द्वारा ही संचालित होने से हड़ताल पर जाने के कारण कई सब सेंटर बंद हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार से तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम शुरू हो रहा है. अनुबंध एएनएम के हड़ताल में चले जाने से अब स्वास्थ्य विभाग वैकल्पिक व्यवस्था से काम कराने की सोच रहा है.
अनुबंध एएनएम द्वारा हड़ताल पर जाने की सूचना पत्र के माध्यम से दी गयी है. पल्स पोलियो कार्यक्रम में वैकल्पिक व्यवस्था से अभियान को सफल करने का प्रयास किया जायेगा. 1700 सहिया के अलावा सहिया साथी, बीटीटी, एक्स एमपीडब्लू कर्मी व रेगुलर 200 एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों से अभियान में कार्य लिया जायेगा. टीकाकरण कार्य बाधित नहीं होगा. रेगुलर एएनएम से गर्भवती माता व बच्चों का टीकाकरण कार्य होगा. सभी चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया गया है.
-डॉ सीके शाही, सीएस गोड्डा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement