एक साल पहले पांच लाख से 12 लाख तक की बोली लगी थी
गोड्डा : जिले में 26 जनवरी सह गणतंत्र दिवस पर लगने वाले मेला का डाक 20 लाख रुपये में हुआ. वर्ष 2015 में मेले की डाक की बाेली पांच लाख से से प्रारंभ होकर 12 लाख में तय हुई थी.
इस वर्ष निविदा की राशि 12 से बढ़कर 20 लाख तक पहुंच गयी. स्थानीय नगर पंचायत में मेले का डाक के लिये निविदा आमंत्रण के दौरान कई ग्रुपों में लोग पहुंचे थे. डाक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह तथा कार्यपालक पदाधिकारी राहुल आनंद मौजूद थे. जिसमे पहले के लेसी रविंद्र पांडेय, राजेश साह, अंजुम अख्तर, विजय रमानी थे. इस दौरान पूर्व के लेसी रविंद्र पांडेय ने बोली लगाकर डाक ले लिया.
मेले का अस्तित्व खतरे में
राजद युवा जिला अध्यक्ष जाहिद इकबाल ने कहा कि गोड्डा मेले का डाक की राशि अनाप-शनाप लेने से मेले का अस्तित्व समाप्त हो रहा है. जिला प्रशासन से मेले में स्थान के लिए राशि की सूची लगाने की मांग की. कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो राजद आंदोलन करेगा. जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी.
मेले में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. पहले की तरह लोगों को सुविधा मिलेगी. ताकि मेले का आनंद व मनोरंजन लोगों को मिलता रहे.
– रविंद्र पांडेय , मेला लेसी