Advertisement
झुलसी महिला ने 13 दिन बाद तोड़ा दम
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरौनी पंचायत के पथवारा गांव की 30 वर्षीय विवाहिता जूनी उर्फ चुन्नी देवी की मौत बुधवार को हो गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पथवारा स्थित ससुराल में एक जनवरी के दिन चाय बनाने के क्रम में विवाहिता झुलस गयी थी. परिजनों ने विवाहिता को इलाज के लिये […]
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरौनी पंचायत के पथवारा गांव की 30 वर्षीय विवाहिता जूनी उर्फ चुन्नी देवी की मौत बुधवार को हो गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पथवारा स्थित ससुराल में एक जनवरी के दिन चाय बनाने के क्रम में विवाहिता झुलस गयी थी. परिजनों ने विवाहिता को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया.
जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था. महिला 60 प्रतिशत तक जल चुकी थी. दो-तीन दिन सदर अस्पताल में इलाज के बाद परिजन भागलपुर महिला का इलाज कराने ले गये. पुन: भागलपुर से झुलसी महिला को लेकर सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे थे. जहां गंभीर रूप से झुलसी महिला ने दम तोड़ दिया.
13 दिन में त्याग दी जिंदगी: पति दिलीप यादव ने बताया कि आर्थिक परेशानी के कारण पत्नी का बेहतर इलाज नहीं करा पाये. रुपये का इंतजाम करने में समय बीत गया. भागलपुर इलाज कराने गये तो वहां के चिकित्सकों ने इलाज के नाम पर हजारों की राशि खर्च होने की बात बतायी. पुन: वापस सदर अस्पताल लाकर पत्नी का इलाज कराने का प्रयास किया. 13 दिन जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार विवाहिता ने दम तोड़ दिया.
दो बच्चों की परवरिश की चिंता : जूनी देवी की मां माधुरी देवी मुलत: सरैयाहाट प्रखंड के गोविंदपुर गांव की रहने वाली है. बेटी के जलने की सूचना मिलने पर गोड्डा पहुंची है. सदर अस्पताल में विलाप करते हुए मां माधुरी देवी व सास शांति देवी ने बताया कि विवाहिता के दो बच्चे मसुदन कुमार व नेहा कुमारी डेढ़ वर्ष के परवरिश की चिंता है.
थाना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement