गोड्डा : प्रशिक्षित टेट पास अभ्यर्थियाें ने नवउत्क्रमित मध्य विद्यालय में बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये बीएड टेट पास अभ्यर्थियों की बैठक शहीद स्तंभ प्रांगण में हुई. इस दौरान जुटे अभ्यर्थियों ने बीएड टेट पास उम्मीदवारों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. जुटे अभ्यर्थियाें ने बताया कि सरकार द्वारा बीएड टेट पास अभ्यर्थियों को दरकिनार किया गया है.
इसको लेकर अभ्यर्थियों में रोष है. सदस्यों ने यह भी बताया कि सरकार से द्वितीय झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन करने से पूर्व प्रथम पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का समायोजन नवउत्क्रमित मध्य विद्यालयों में रिक्त ट्रेड ग्रेजुएट शिक्षक के पदों पर करने की मांग रखी.
साथ ही कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत मध्य विद्यालयों में वर्ग छह से आठ तक के लिए पदों का सृजन करते हुए ट्रेड ग्रेजुएट शिक्षक पर समायोजन करते हुये सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुये सरकार को काॅपी भेजे जाने का मन सदस्यों ने बनाया है. सदस्यों ने बताया कि इसको लेकर राज्य के सभी जिलों से संपर्क साध कर आंदोलन का निर्णय लिया गया है. इस दौरान सदस्य गुंजन कुमार, सिकंदर भगत, मनोज कुमार, अमरनाथ सिन्हा, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, अमृत पांडेय, अविनाश कुमार चौधरी, मुकेश कुमार साह, रंजीत कुमार यादव, भानूरंजन झा, विवेकानंद प्रसाद, सुधीर कुमार हांसदा, सज्जन, कुमार, ज्योति कुमार भगत, रोहिता सिन्हा आदि थे.