गोड्डा : मनोवर खातून रूपियामा पंचायत की उपमुखिया निर्वाचित हुईं हैं. रूपियामा पंचायत भवन में मुखिया व वार्ड सदस्यों के बीच शपथ ग्रहण करने के बाद निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ की गयी. सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी दीवाकर प्रसाद की देख-रेख में चुनाव कराया गया.उपमुखिया के पद पर अखलेश मंडल व मनोवर खातून ने नामांकन किया था.
दोनों उम्मीदवारों को बराबर मत प्राप्त हुये. इस पर निर्वाचन प्रक्रिया के आलोक में सीओ मुखिया गीता देवी का निर्णायक मत का प्रयोग किया गया. इसके बाद मनोवर खातून निर्वाचित घोषित की गयी. इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार सहित अन्य थे.