गोड्डा : सदर प्रमुख व उपप्रमुख पद के लिये गुरुवार को हुये चुनाव मे सुशील कुमार मोदी ने जीत का परचम लहराया. सुशील कुमार मोदी प्रमुख बने है वहीं रंजना कुमारी उपप्रमुख निर्वाचित की गयी है. पहले प्रमुख का चुनाव किया गया. इसके बाद ही उपप्रमुख का चुनाव हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सौरव कुमार […]
गोड्डा : सदर प्रमुख व उपप्रमुख पद के लिये गुरुवार को हुये चुनाव मे सुशील कुमार मोदी ने जीत का परचम लहराया. सुशील कुमार मोदी प्रमुख बने है वहीं रंजना कुमारी उपप्रमुख निर्वाचित की गयी है. पहले प्रमुख का चुनाव किया गया. इसके बाद ही उपप्रमुख का चुनाव हुआ.
निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सौरव कुमार सिंहा ने प्रुमख सुशील कुमार मोदी व उपप्रमुख रंजना कुमारी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. निर्वाचन कार्य शुरू होने के पहले एसडीओ ने सभी सदस्यों को शपथ दिलायी. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकी.
पांच मतों से विजयी हुए सुशील
सदर गोड्डा प्रमुख सुशील कुमार मोदी पांच मतों से विजयी घोषित किये गये. निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रमुख पद पर नामांकन सुशील कुमार मोदी व प्रभा देवी ने किया. सुशील ने प्रभा देवी को पांच मतों से हरा दिया. सुशील को 44 पंचायत समिति सदस्यों में कुल 24 सदस्यों का समर्थन मिला उम्मीदवार प्रभा देवी को 19 मत प्राप्त हुए. एसडीओ श्री सिन्हा ने सुशील को प्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित करते हुये प्रमाण पत्र सौंप दिया. वहीं एक मत रद्द किये गये.
उपप्रमुख रंजना ने अमित यादव को छह मतों से हराया
वही उपप्रमुख पद के लिये रंजना निर्वाचित घोषित की गयी. रंजना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमित कुमार यादव को कुल छह मतों से हरा दिया. उपप्रमुख रंजना को कुल 25 मत प्राप्त हुए, वहीं अमित को 19 मत मिले.
जीतने वालो ने मनायी होली व दीवाली
वहीं जीत के बाद विजेता उम्मीदवारों ने जीत की खुशी में होली व दिवाली एक साथ मनायी. दोनों उम्मीदवारों ने जीत की खुशी में एक साथ होली व दिवाली मनायी. कारगिल चौक पर जीत की खुशी में पटाखे छोड़े गये. मौके पर विकास सिंह, दिलीप साह, गोरांग मंडल सहित अन्य बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.