गोड्डा : गोड्डा से भाजपा विधायक रघुनंदन मंडल का हृदय गति रुक जाने से रविवार रात करीब 12 बजे निधन हो गया़ विधायक रविवार रात को पथरगामा प्रखंड के कोरका स्थित अपने पैतृक घर में थे़ रात करीब 11 बजे अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी़ उन्होंने अपने मुंशी प्रमोद कुमार मंडल को कई बार आवाज दी, पर वह नहीं आ पाया़
आवाज सुन कर उनका दूसरा मुंशी पवन कुमार पहुंचा़ इसके बाद उसने विधायक के बॉडीगार्ड दीपक कुमार को बुलाया़ दोनों किसी तरह विधायक को वाहन से लेकर डाॅ नरेंद्र कुमार के पास पहुंचे़ बाद में डॉ नरेंद्र कुमार उन्हें अविलंब सदर अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़ विधायक के बहनोई शिवशंकर प्रसाद ने आशंका जताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है़ शिवशंकर प्रसाद की मांग पर विधायक के शव को सोमवार दिन के करीब 12.30 बजे पोस्टमार्टम के लिए धनबाद स्थित पीएमसीएच भेजा गया़