गोड्डा : तेली महारैली की ओर से जिला मुख्यालय में रविवार को बाइक रैली निकाली गयी. रैली पोड़ैयाहाट के भटौंडा से निकल कर दोमुही चौक पहुंची. इसके बाद यहां तेली सेवा भवन के लिए भूमि पूजन किया गया. प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद कश्यप ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि प्रसाद साह ने की. इस दौैरान तेली समाज के नेताओं ने पूरे संताल परगना में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया.
कहा : तेली समुदाय के लोग एकजुट हो. समुदाय के सभी लोगों को एकजुट होकर संगठन मजबूत बनाना है. इसको लेकर युवा व महिलाओं को बड़ी संख्या में आगे आने की अपील की. इस अवसर पर प्रदेश कमेटी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अरुण साह, प्रदेश महिला अध्यक्ष विमला साह, प्रदेश महामंत्री महेश कांत गुप्त, कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल मंडल, गुड्डू साह आदि थे.