गोड्डा : शनिवार को प्रभात खबर कार्यालय में प्रभात चर्चा का आयोजन किया गया. जिसमे जिले के प्रमुख तीन स्वयं सेवी संस्थाओं ने चर्चा की. इस दौरान संगठनों ने बल दिया कि आज समाज के पतन का मुख्य कारण नशापान है. इसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं, व्यभिचार, दुराचार, दुष्कर्म के साथ छोटी-बड़ी घटनाएं होती रहती हैं.
समाज को इन विकारों से बचाने की जरूरत है. जब तक समाज के युवा इसको लेकर आगे नहीं आयेंगे समाज से ये बुराइयां नहीं मिटेगी. प्रभात खबर कार्यालय में युवा विकास मंच गोड्डा , संताल परगना विकास मंच , समाज सुधार मंच के साथ अखिल भारतीय कुशवाहा महासमाज ने बीड़ा उठाया कि इस वर्ष संगठनों की पहल से समाज को नशा मुक्ति बनाने का प्रयास किया जायेगा.