खलिहान में लगी आग, 50 हजार का धान जला
Advertisement
हादसा. सदर प्रखंड के अमरपुर कुम्हार टोला में अगलगी
खलिहान में लगी आग, 50 हजार का धान जला पीड़ित विशेश्वर साह पर टूटा दुखों का पहाड़ विशेश्वर साह एवं दशरथ साह का एक साथ पांच बीघे का धान जला विशेश्वर के दामाद मंगलवार को रांची में इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुत्र को हो गया है टायफाइड दशरथ साह के दो बीघा धान तथा […]
पीड़ित विशेश्वर साह पर टूटा दुखों का पहाड़
विशेश्वर साह एवं दशरथ साह का एक साथ पांच बीघे का धान जला
विशेश्वर के दामाद मंगलवार को रांची में इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुत्र को हो गया है टायफाइड
दशरथ साह के दो बीघा धान तथा पुआल जलकर राख
दमकल वाहन पहुंचकर आग पर पाया काबू
गोड्डा : सदर प्रखंड के अमरपुर पंचायत के अमरपुर गांव के कुम्हार टोला में धान के पुंज में आग लगने से करीब 50 हजार मूल्य का धान जलकर राख हो गया.
खलिहान में करीब पांच बीघा खेत का धान पुंज रखा गया था. पहले से स्थानीय लोगों ने ही आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी आग नहीं बुझी. तब जाकर ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी बुलायी. सूचना पर दमकल वाहन पहुंचा और करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.
अगलगी में विशेश्वर साह तथा दशरथ साह के अनाज का नुकसान हुआ है. हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. विशेश्वर साह ने बताया कि ग्रामीणों से ही आग लगने की सूचना मिली. पहले से अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं होने पर बाद में दमकल बुलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement