गोड्डा/ठाकुरगंगटी : जिलास्तर पर कार्यशाला के बाद प्रखंड स्तर पर आइपीपीइ 2 कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से गांव स्तर पर ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं के चयन की जानकारी दी गयी.कार्यक्रम की शुरुआत गोड्डा बीडीओ कंचन कुमारी भदौरिया ने किया. कार्यशाला के माध्यम से जुटे पंचायत कर्मियों को गांव की भौगोलिक स्थिति को देखकर योजनाओं के चयन की जानकारी दी.
बताया कि इसके तहत राज्य के 14 वें वित्त आयोग व मनरेगा योजनाओं को मुख्य रूप से चयनित किया जायेगा. योजनाओं को स्थल देखकर चयन किया जायेगा. यह भी बताया कि थोक भाव में योजनाओं का चयन न करें. ग्राम सभा सशक्त संस्था है. ग्राम सभा यदि किसी योजना को जरूरत प्रदान कर प्राथमिकता देती है तो वैसी योजनाओं को जनाकांक्षाओं को देखकर स्वीकृत करने की जानकारी प्रदान की गयी. इसके लिए प्रखंड स्तर पर एक टीम बनायी गयी है.
टीम में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, संकुल साधन सेवी सहित स्वयं सहायता ग्रूप की महिलाआें काे भी लगाया गया है. इसके लिए पहले ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा. इसके बाद से ही गांव स्तर पर टीम जाकर योजनाओं का चयन करेगी. इस दौरान बीपीओ संजीव कुमार बर्नार्ड, प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ललन ठाकुर आदि उपस्थित थे.