मेहरमा : जिले के सुदूरवर्ती इलाके मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है. वर्षों पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर व मैन पावर से ही काम चल रहा है. मेहरमा इलाके में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए भागलपुर जाना पड़ता है. इस कारण इस क्षेत्र के गरीब रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मेहरमा सीएचसी में एक भी महिला चिकित्सक नहीं है.
इस कारण महिला रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सीएचसी में एक्स-रे तक की सुविधा नहीं है. सांसद निधि से एक नया एंबुलेंस हाल में सीएचसी को उपलब्ध कराया गया है. ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं है. मेहरमा सीएचसी अंतर्गत गर्भवती माताओं को ममता वाहन की सुविधा दी जाती है. 14 ममता वाहन में तीन की स्थिति जर्जर है. सीएचसी में छह डॉक्टरों का पदस्थापन किया गया है. डॉक्टर ऑपीडी सेवा, आपातकालीन सेवा व रात्रि पहर में ड्यूटी करते हैं.