पथरगामा : प्रखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है. नये वर्ष पर पथरगामा उप डाकघर को कोर बैंकिंग सेवा से जोड़ा जायेगा. यह जानकारी डाक निरीक्षक दीपक कुमार दीपक ने दी. उन्होंने बताया कि नये वर्ष से पथरगामा उप डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ने जा रहा है. 31 दिसंबर तक तमाम खाता धारक अपना पासबुक उप डाकघर में जमा कर अप डू डेट करायेंगे.
कोर बैंकिंग से सहुलियत होगी. इसके बाद नये वर्ष में उप डाक घर में एटीएम की सेवा भी उपभोक्ताओं को देने की बात कही है. मौके पर पोस्टमास्टर चितरंजन कुमार, दिनेश कुमार राय, बबलू यादव, रामलाल हेंब्रम, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.