18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ?? ??? ???? ????? ????? ??????? ???? ????? ?? ???????? ?? ?????? ?????

जीत के बाद जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी चक्र वर्ती के समर्थकों ने निकाला जुलूस तस्वीर: 27 अपर समाहर्त्ता अनिल तिर्की से प्रमाण पत्र लेती लक्ष्मी चक्र वर्ती व पति बबलू सिंह 28 माला पहनाकर जुलूस निकालते 29 झिलवा पंचायत के मुखिया रवींद्र बेसरा33 पंदाहा की निर्वाचित मुखिया सुशीला देवीसंवाददाता,गोड्डागोड्डा जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी […]

जीत के बाद जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी चक्र वर्ती के समर्थकों ने निकाला जुलूस तस्वीर: 27 अपर समाहर्त्ता अनिल तिर्की से प्रमाण पत्र लेती लक्ष्मी चक्र वर्ती व पति बबलू सिंह 28 माला पहनाकर जुलूस निकालते 29 झिलवा पंचायत के मुखिया रवींद्र बेसरा33 पंदाहा की निर्वाचित मुखिया सुशीला देवीसंवाददाता,गोड्डागोड्डा जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी से लक्ष्मी चक्रवर्ती निर्वाचित हुई. उन्हें गुरुवार को एसी अनिल तिर्की ने प्रमाण पत्र दिया. इसके बाद उनके समर्थकों ने अबीर गुलाल लगा कर क्षेत्र में जुलूस निकाला और मिठाइयां बांटी पंदाहा की मुखिया बनी सुशीला देवी पंदाहा पंचायत की मुखिया सुशीला देवी की जीत के बाद लोगों में हर्ष है. सुशीला देवी को 809 व दूसरे स्थान पर रही मुनिया देवी को 765 मत मिले. प्रमोद कुमार महतो, मनोज कुमार महतो, कुर्बान अंसारी, गुलजार अंसारी, नीतिश महतो, राजेश महतो, भीखु महतो, महेश महतो आदि ने उन्हें बधाई दी है.झिलवा के मुखिया रवींद्र बेसरा को मिला प्रमाण पत्रपोड़ैयाहाट प्रखंड के ग्राम पंचायत झिलवा के मुखिया रवींद्र बेसरा को जीत के बाद बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने प्रमाण पत्र दिया. रवींद्र बेसरा को कुल 1549 मत तथा दूसरे स्थान पर रहे सुरेंद्र हांसदा को 763 मत प्राप्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें