ओके::नौ प्रखंडों के लिए बनाये गये मतगणना केंद्र-एक साथ सभी केंद्रों पर शुरू होगी काउंटिंग-काउंटिंग के सुबह ही पंचायतों की गिनती की होगी घोषणा तसवीर:03 में कंटील तार से घिरा हुआ, 04 बज्रगृह में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, 05 बज्रगृह की सुरक्षा में तैनात जवान, 06 में दमकल की वाहन खड़ीप्रतिनिधि, गोड्डा मतगणना की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. गोड्डा काॅलेज स्थित बज्रगृह में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. स्ट्रांग रूम के चारों ओर कंटीली तार घेर दी गयी है. मतगणना को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिले के सभी प्रखंडों की मतगणना एक साथ शुरू होगी. मतगणना का काम 13 से सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा जो रात आठ बजे तक चलेगी. काउंटिंग शुरू होने के पूर्व ही पंचायत के उम्मीदवारों को काउंटिंग की सूचना प्रेषित कर दी जायेगी. जिन पंचायतों की काउंटिंग पहले दिन शुरू होनी है उन्हें पहले की सूचित कर दिया जायेगा. इसलिए ज्यादा भीड़ होने की संभावना कम है.गोड्डा कॉलेज के मुख्य बिल्डिंग में गोड्डा, पथरगामा की गिनती गोड्डा कॉलेज के मुख्य भवन में पहले चरण की मतगणना होगी. गोड्डा सहित पथरगामा व सुंदरपहाडी प्रखंड की मतपेटियां पुराने भवन में ही खुलेगी. वहीं विज्ञान भवन में ठाकुरगंगटी व बोआरीजोर की मतपेटियां खुलेगी. इसके अलावे गोड्डा काॅलेज के बीएड भवन के सटे नवनिर्मित भवन में भी काउंटिंग का इंतजाम किया गया है. बाहर में मीडिया सेल का किया गया इंतजामवहीं मीडिया सेल के लिये काॅलेज परिसर के मुख्य बिल्डिंग से सटे क्षेत्र में इंतजाम किया गया है. मीडिया कर्मी बाहर में ही बैठकर सूचना एकत्रित कर सकेंगे. वहीं गोड्डा कॉलेज के मुख्य द्वार पर ही बैरिकेटिंग की गयी है. ताकि आने वाले लोगों को मुख्य द्वार पर जाने से रोका जा सके. जांच के बाद ही काॅलेज परिसर में आने दिया जायेगा.
???::?? ???????? ?? ??? ????? ??? ?????? ??????
ओके::नौ प्रखंडों के लिए बनाये गये मतगणना केंद्र-एक साथ सभी केंद्रों पर शुरू होगी काउंटिंग-काउंटिंग के सुबह ही पंचायतों की गिनती की होगी घोषणा तसवीर:03 में कंटील तार से घिरा हुआ, 04 बज्रगृह में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था, 05 बज्रगृह की सुरक्षा में तैनात जवान, 06 में दमकल की वाहन खड़ीप्रतिनिधि, गोड्डा मतगणना की तैयारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement