विधायक ने लोहंडिया बाजार गांव पहुंच कर लोगों को किया आश्वसस्त
बोआरीजोर : करीब एक वर्ष पूर्व राजमहल परियोजना ललमटिया के प्रभावित गांव लोहंडिया बाजार के अस्तित्व बचाओ संघर्ष मोरचा के 13 सदस्यों पर मुकदमा हुआ था. मामले में बोरियो विधायक ताला मरांडी ने आश्वस्त किया कि सभी 13 लोगों पर चल रहे मुकदमे का खर्च वह स्वयं वहन करेंगे.
ग्रामीणों के अनुरोध पर मंगलवार को विधायक श्री मरांडी लोहंडिया बाजार पहुंचे थे. श्री मरांडी के समक्ष गांव के आंदोलनकारियों में शामिल सागर दत्ता, मुकेश चौधरी, पंकज चौधरी, दयानंद साह, अवधेश साह, लक्ष्मण साह, निताय मोदी, निखिल मंडल, श्रवण यादव, गुलाब यादव, सोसन यादव, दयानंद भगत, नवीन साह आदि उपस्थित थे.
इन सभी 13 लोगों के खिलाफ ललमटिया थाना में मामला दर्ज किया गया था. ऐसे आंदोलनकारियों के समक्ष आर्थिक तंगी को देखते हुए यह आश्वासन दिया है. गौरतलब हो कि गत वर्ष लोहंडिया बाजार के पास के तालाब एवं हैवी ब्लास्टिंग के साथ इसीएल द्वारा मशीन लगा कर उत्खनन का कार्य किया जा रहा था. गांव के लोगों ने अस्तित्व बचाओ संघर्ष मोरचा के बैनर तले जल, जंगल एवं जमीन की रक्षा के लिए पहले परियोजना कर्मियों को खदेड़ा था. इसीएल का पक्ष लेने गये पुलिस से भी उनकी नोक-झोंक हुई थी. इसी क्रम में ललमटिया थाना में 13 लोगों को नामजद तथा कई अन्य को भी कांड में शामिल किया गया था.
जनता अपने अधिकार के लिए लड़ती है. अधिकार की रक्षा के लिए किये गये आंदोलन में शामिल लोगों पर मुकदमा होता है तो इस परिस्थिति में जनप्रतिनिधि होने के नाते कमजोर तथा गरीब लोगों की मदद के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं.
-ताला मरांडी, बोरियो विधायक.