ओके :: देवीपुर पंचायत के पहाड़िया टोला का नहीं हुआ विकास छोटा व बड़ा पोटम पहाड़िया टोला में मूलभूत सुविधाओं की कमी तस्वीर: 09 पहाडि़या का घर, 10 कच्ची सड़क, 11 जानकारी देते ग्रामीणबोआरीजोर. प्रखंड के देवीपुर पंचायत के पहाड़िया टोला का विकास आजादी के बाद से नहीं हुआ हैै. यहां छोटा व बड़ा पोटम पहाड़िया टोला में मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है. यहां के लोग बदहाल जिंदगी जीने को विवश हैं.क्या कहते हैं ग्रामीणपहाड़िया टोला के सुरेंद्र पहाड़िया, मैसा पहाड़िया, बड़ा सूरजा पहाड़िया, चांदी पहाड़िन आदि ने बताया कि सरकार की मूलभूत सुविधा से वंचित हैं. विद्यालय है, लेकिन शिक्षक कभी कभार ही आते हैं. सड़क जर्जर हैै. इससे आवागमन में परेशानी होती है. दो किमी दूर से लाते हैं पानीइनलोगों ने बताया कि दोनों टोला में बिजली नहीं है. पेयजल की भी सुविधा नहीं है. दो किमी दूरी तय कर झरना का पानी लाकर प्यास बुझाते हैं. सरकारी आवास नहीं मिलायहां लगभग पहाड़िया परिवार का कुल 38 घर है. सभी घर खपड़ैल, फूस के हैं. किसी तरह परिवार गुजर बसर करता है. यहां के पहाड़िया बताते हैं कि सरकारी आवास नहीं मिल पाया है. इस कारण जाड़ा, गरमी व बरसात के मौसम में काफी तकलीफ उठना पड़ता है.मात्र 12 को मिल रही पेंशनलोगों ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा के तहत मात्र 12 पहाड़िया को ही पेंशन मिल रहा है. 13 का आवेदन प्रखंड में पड़ा हुआ है. उन सभी पहाड़िया का पेंशन नहीं शुरू हो पाया है. नहीं मिलती स्वास्थ्य सुविधायहां के पहाड़िया परिवार स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हैं. पहाड़िया परिवार के लोगों ने बताया कि कभी कभार सहिया एएनएम गांव पहुंचती है. बच्चों का टीकाकरण प्रत्येक माह नहीं होता है. पहाड़ पर ही गर्भवती का प्रसव गांव की दायी कराया जाता है.
??? :: ??????? ?????? ?? ???????? ???? ?? ???? ??? ?????
ओके :: देवीपुर पंचायत के पहाड़िया टोला का नहीं हुआ विकास छोटा व बड़ा पोटम पहाड़िया टोला में मूलभूत सुविधाओं की कमी तस्वीर: 09 पहाडि़या का घर, 10 कच्ची सड़क, 11 जानकारी देते ग्रामीणबोआरीजोर. प्रखंड के देवीपुर पंचायत के पहाड़िया टोला का विकास आजादी के बाद से नहीं हुआ हैै. यहां छोटा व बड़ा पोटम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement