ओके::पथरगामा के दो बूथों पर बैलेट बॉक्स में पानी डालने व मतपेटी लेकर भागने के फिराक में तीन गिरफ्तार-पथरगामा थाना में तीन के खिलाफ मामला दर्ज – चिलरा पंचायत के बूथ संख्या 92 में अंतिम समय में मतपेटी में पानी डालने के फिराक में मशी हांसदा को गिरफ्तार – बोहा पंचायत के खरियानी बूथ संख्या 188 में दबंग प्रत्याशी के समर्थक उमेश यादव तथा धनेश्वर यादव को मतपेटी लेकर भागने के आरोप में किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा प्रखंड के दो पंचायत के दो बूथों पर चुनाव के अंतिम समय में अराजकता फैलाने के प्रयास में तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. प्रखंड के चिलरा पंचायत के बूथ संख्या 92 कोलबा में मतपेटी में पानी डालने के आरोप में मशी हांसदा नामक व्यक्ति को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं बोहा पंचायत के बूथ संख्या 188 उमवि खरियानी में बैलेट पेपर तथा मतदान पेटी को लेकर भागने के फिराक में बड़हरा गांव के धनेश्वर यादव तथा कोलिवर गांव के उमेश प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार शाम के तीन बजे के बाद बक्सा सील होने के बाद धनेश्वर तथा उमेश यादव मतदान केंद्र से मतदाता पेटी लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. इसी क्रम में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर थाना ले गयी. थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने कहा कि तीनोें के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के कानून के तहत अराजकता फैलाने तथा वोट को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुये कांड अंकित किया जा रहा है. बताया जाता है कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे बोहा के बडहरा बूथ में वोट देने आये मोमिन टोला के मतदाताओं को डराने-धमकाने के बाद मतदाता वापस लोटे थे. यहां एक प्रत्याशी के एजेंट के साथ मारपीट की भी बात कही जा रही है. बाद में पुलिस पदाधिकारी के पहुंचने के बाद मोमिन टोला के वोटरों ने मतदान किया.
???::??????? ?? ?? ????? ?? ????? ????? ??? ???? ????? ? ?????? ???? ????? ?? ????? ??? ??? ????????
ओके::पथरगामा के दो बूथों पर बैलेट बॉक्स में पानी डालने व मतपेटी लेकर भागने के फिराक में तीन गिरफ्तार-पथरगामा थाना में तीन के खिलाफ मामला दर्ज – चिलरा पंचायत के बूथ संख्या 92 में अंतिम समय में मतपेटी में पानी डालने के फिराक में मशी हांसदा को गिरफ्तार – बोहा पंचायत के खरियानी बूथ संख्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement