23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????? ??? ?????? ????? ?? ?????? ????? ??// ???? ???? ??? ???????? ?? ????????? ???? ??? ???

गोड्डा प्रखंड में पंचायत चुनाव का प्रचार परवान पर// गांव गांव में जनसंपर्क कर प्रत्याशी मांग रहे वोट तस्वीर: 15 प्रचार में शामिल बसंती देवीसंवाददाता, गोड्डापंचायत चुनाव का शुक्रवार को अंतिम दिन है. चुनाव प्रचार के लिए बचे एक दिन को लेकर गुरूवार को विभिन्न पद के प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान तेज किया. गोड्डा […]

गोड्डा प्रखंड में पंचायत चुनाव का प्रचार परवान पर// गांव गांव में जनसंपर्क कर प्रत्याशी मांग रहे वोट तस्वीर: 15 प्रचार में शामिल बसंती देवीसंवाददाता, गोड्डापंचायत चुनाव का शुक्रवार को अंतिम दिन है. चुनाव प्रचार के लिए बचे एक दिन को लेकर गुरूवार को विभिन्न पद के प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान तेज किया. गोड्डा जिला परिषद् पद के प्रत्याशी बसंती देवी तथा उनके समर्थकों ने बड़ी कल्याणी, छोटी कल्याणी, घाट मंजवारा सहित विभिन्न पंचायतों के गांवों तक जनसंपर्क कर वोट मांगा. उनके साथ पप्पू मंडल, नागोरी देवी, विमला देवी, चांदनी देवी, फूलन देवी सहित बड़ी संख्या में लोग थे. पति रविंद्र महतो भी जगह जगह कैंप कर लोगों से वोट मांगा.जिप प्रत्याशी मंजू देवी ने भी कौवाढाप, चिनाढाप, गायछांद आदि गांव के लोगों से संंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. प्रति रजनीकांत महतो ने भी चुनाव प्रचार में अपने को झोंकते हुए लोगों से अपील की.वहीं खुशबू देवी तथा उसके पति किशन कन्हैया ने भी जिला परिषद् क्षेत्र के दर्जनों गांव का संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील किया. दूसरी तरफ जिला परिषद् प्रत्याशी गोमति महतो तथा उसके पति केपी महतो ने भी विभिन्न गांवों व घर घर जाकर वोट की अपील की. वहीं इसी निर्वाचन क्षेत्र के जिला परिषद् प्रत्याशी लक्ष्मी चक्रवर्ती के साथ बबलू सिंह ने नूनबट्टा, दामा, निपनियां, पिपराजोर, शुण्डमारा आदि गांव का जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की है. जबकि श्रीमति चक्रवर्ती के साथ बड़ी संख्या में महिला टीम भी शामिल थी.मुखिया प्रत्याशियों ने भी दिखाई ताकतमुखिया प्रत्याशी निपनियां पंचायत के मो असरूद्दीन ने निपनियां पंचायत के विभिन्न गांवों में दिन भर प्रचार प्रसार कर लोगों से वोट की अपील की है. दौरान बड़ी संख्या में समर्थक भी जनसंपर्क में शामिल थे. वहीं रानीडीह पंचायत के प्रत्याशी मो मंसूर आलम ने अपने पंचायत के विभिन्न लोगों से जनसंपर्क किया तथा वोट की अपील की. इसी पंचायत के दूसरे प्रत्याशी मो सलीम अंसारी ने भी अपने समर्थकों के साथ प्रचार करते हुए वोट की अपील किया. पंचरूखी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो महमूद आलम ने पंचायत क्षेत्र के गांवों में शामिल लुकलुकी, रामपुर,पंचरूखी के सभी सात टोला में प्रचार कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की है. पांडुबथान पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रंभा देवी तथा पुत्र संजय सिंह ने पंचायत के गांवों में शामिल पांडुबथान, पुनसिया, मुरलीडीह आदि के वोटरों से वोट की अपील की है.भतडीहा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी अंकिता मंडल अपने समर्थकों के साथ भतडीहा, नेमोतरी आदि गांव में संपर्क कर वोट की अपील की है.वहीं कन्हवरा मुखिया प्रत्याशी परमानंद साह ने पंचायत में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर लोगों से वोट की अपील की है. इसी पंचायत के प्रत्याशी पवन कुमार साह ने भी वोट की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें