ओके::गोड्डा में 12 घंटे से ब्लैक आउट-धनकुंडा ग्रिड में कार्य के बहाने तय समय से ज्यादा देर बिजली गुल प्रतिनिधि, गोड्डा धनकुंडा पावर ग्रिड स्टेशन में मरम्मत के नाम पर काटी गयी बिजली से रविवार को जिलेवासी दिन भर परेशान रहे. धनकुंडा ग्रिड स्टेशन के 50 एमवीए के ट्रांसफाॅर्मर में जर्जर जंपर को दुरुस्त करने के लिये दिन भर बिजली काट दी गयी थी. इसको लेकर महगामा से पोड़ैयाहाट प्रखंड के लोगों को दिन भर बिजली नसीब नहीं हो पायी. बिजली के अभाव में दिन भर लोग परेशान रहे. मालूम हो कि गोड्डा विद्युत सब स्टेशन द्वारा रविवार की सुबह 10 बजे से दिन के 2:00 बजे बिजली काटे जाने की सूचना दी गयी थी. इसको लेकर तय समय पर धनकुंडा से बिजली तो काट दी गयी पर 2:00 बजे तो क्या देर शाम तक भी बिजली बहाल नहीं हो पायी. बिजली नहीं रहने से विशेष कर गोड्डा के शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर लोग दिन भर परेशान रहे. देर शाम तक बिजली नहीं आने से पूरा शहर अंधेरे में डूब गया. क्या है खराबीग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार धनकुंडा ग्रिड में 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से जुड़े जंपर की हालत जर्जर हो जाने से आये दिन ग्रिड में परेशानी हो रही थी. इसको लेकर धनकुंडा ग्रिड में रविवार को दिन भर मरम्मत का कार्य किया गया. यह भी बताया गया कि फरक्का से आयी टीम ने मरम्मत का काम दिन भर किया. बावजूद देर शाम तक बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पायी.आज भी कटेगी दिन भर बिजलीवहीं मरम्मत के लिये आज दिन भर बिजली काटी जायेगी. सुबह नौ बजे से ही विद्युत आपूर्ति बंद करने के बाद देर शाम बिजली बहाल करने की संभावना कार्यपालक अभियंता ने जतायी है. आज भी जिले के पांच प्रखंडों में बिजली आपूर्ति बहाल करने में परेशानी होगी.जर्जर जंपर को बनाने के लिये ग्रिड में काम लगाया गया है. मरम्मत करने में और भी वक्त लग सकता है. तब तक आपूर्ति पूर्ण रूप से प्रभावित रहेगी. -महेंद्र चौधरी, कार्यपालक अभियंता, धनकुंडा पावर ग्रिड स्टेशन, धनकुंडा संचरण
???::?????? ??? 12 ???? ?? ????? ???
ओके::गोड्डा में 12 घंटे से ब्लैक आउट-धनकुंडा ग्रिड में कार्य के बहाने तय समय से ज्यादा देर बिजली गुल प्रतिनिधि, गोड्डा धनकुंडा पावर ग्रिड स्टेशन में मरम्मत के नाम पर काटी गयी बिजली से रविवार को जिलेवासी दिन भर परेशान रहे. धनकुंडा ग्रिड स्टेशन के 50 एमवीए के ट्रांसफाॅर्मर में जर्जर जंपर को दुरुस्त करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement