ओके::कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर सीजीएम ने फहराया झंडा-शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया नमन-कोल इंडिया के विकास में कर्मियों की अहम भूमिका :अखिलेश – कोल इंडिया के मुनाफे का मुख्य कारण कर्मियों का सहयोग – भविष्य में भी इस तरह का सहयोग मिलता रहे तसवीर-20 में सीजीएम शहीदों को नमन करते, 21 में बोलते लोग प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना इसीएल द्वारा रविवार को कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसीएल के ओसीपी एवं एरिया कार्यालय में कोल इंडिया का झंडा फहरा कर सम्मान दिया गया. मुख्य महाप्रबंधक अखिलेश पांडेय ने सर्वप्रथम शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया. साथ ही साथ परियोजना के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित किया. कर्मचारियों की बदौलत कंपनी मुनाफे में अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि आज कोल इंडिया देश के नवरत्नों में सर्वाधिक मुनाफे वाली कंपनी है. कोल इंडिया को मुकाम पर पहुंचाने का काम कंपनी में कार्यरत लाखों लाख कर्मचारियों की देन है. वर्करों की मेहनत से ही कंपनी देश में अपना नाम रोशन कर रही है. श्री पांडेय ने यह भी कहा कि वर्कर ही कंपनी की सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं, ऐसे कर्मचारियों की सदैव सहयोग की अपेक्षा करते हुये कहा कि राजमहल कोल परियोजना लगातार मुनाफे में जा रही है. मुनाफे के कारण ही इसीएल को हर वर्ष कोल इंडिया द्वारा सराहना की जाती है. मौके पर जीएम डीके नायक, एसके राव यादव, व्यंकटेश प्रसाद, मलय कुमार बोस ने भी अपनी बातों को रखा. कर्मचारियों में राधेश्याम चौधरी, राजेंद्र कुमार महतो, हीरालाल गोस्वामी, मिस्त्री हांसदा, अंगद उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित थे.
???::??? ?????? ?? ??????? ???? ?? ?????? ?? ?????? ????
ओके::कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर सीजीएम ने फहराया झंडा-शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया नमन-कोल इंडिया के विकास में कर्मियों की अहम भूमिका :अखिलेश – कोल इंडिया के मुनाफे का मुख्य कारण कर्मियों का सहयोग – भविष्य में भी इस तरह का सहयोग मिलता रहे तसवीर-20 में सीजीएम शहीदों को नमन करते, 21 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement