Advertisement
गोड्डा में पुलिस वाहन पर पथराव
नामांकन के दौरान हंगामा, पहुंची थी पुलिस गोड्डा : शुक्रवार की देर शाम असामाजिक तत्वों ने नगर थाना की जीप पर पथराव कर दिया, जिससे नगर थाना के वाहन का शीशा टूट गया. घटना देर शाम तकरीबन साढ़े आठ बजे की बतायी जाती है. थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने बताया कि बीडीओ ने दूरभाष पर […]
नामांकन के दौरान हंगामा, पहुंची थी पुलिस
गोड्डा : शुक्रवार की देर शाम असामाजिक तत्वों ने नगर थाना की जीप पर पथराव कर दिया, जिससे नगर थाना के वाहन का शीशा टूट गया. घटना देर शाम तकरीबन साढ़े आठ बजे की बतायी जाती है. थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने बताया कि बीडीओ ने दूरभाष पर सूचना दी थी कि वार्ड सदस्य नामांकन के दौरान हंगामा कर रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस जैसे ही भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया वैसे ही असामाजिक तत्वों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया.
इस दौरान वाहन के नजदीक खड़े नगर थाना के एएसआइ विमल कुमार सिंह को भी हाथ में चोट आयी है. पत्थर लगने से ही श्री सिंह के हाथ में खरोंच आयी है. पथराव होने पर नगर थाना की गश्ती टीम व टाइगर मोबाइल की टीम ने असामाजिक तत्वों को खदेड़ा. हालांकि असामाजिक तत्व अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. बाद में नगर थाना की पुलिस ब्लाॅक परिसर में घंटों खड़ी रही पर नतीजा ढाक के तीन पात के समान निकला.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया. उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे फरार होने में कामयाब रहे. आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.
-पास्कल टोप्पो, नगर थाना प्रभारी, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement