22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन पलटा तीन छात्रा घायल

महगामा : महगामा थाना के महगामा-दिग्घी मुख्य मार्ग स्थित सितली गांव के समीप बुधवार शाम छह बजे एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गयी. जिसमे तीन छात्राएं घायल हो गयीं. वाहन पर सवार 15 छात्राएं सवार थी. फिलहाल घायल छात्राओं का इलाज महगामा रेफरल अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, सभी […]

महगामा : महगामा थाना के महगामा-दिग्घी मुख्य मार्ग स्थित सितली गांव के समीप बुधवार शाम छह बजे एक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गयी. जिसमे तीन छात्राएं घायल हो गयीं. वाहन पर सवार 15 छात्राएं सवार थी. फिलहाल घायल छात्राओं का इलाज महगामा रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, सभी छात्राएं बुधवार को भागलपुर से पथरगामा योगिनी स्थान शैक्षणिक टूर पर आयी थी. वापसी के दौरान दुर्घटना हुई. बताया जाता है कि चालक नशे में धुत था.
घायलों में सातवीं की छात्रा रानी कुमारी (13 वर्ष), सीमा कुमारी (11 वर्ष), उर्मिला कुमारी (12 वर्ष) के नाम शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल सीमा कुमारी को भाालपुर रेफर कर दिया गया.
सचेत करने के बाद भी नहीं माना चालक : मनकपुर मध्य विद्यालय की करीब 15 छात्राएं सवारी वाहन से वापस जा रही थीं. बताया जाता है कि योगिनी स्थान से निकलने के बाद चालक वाहन रोक कर शराब पीने चला गया था. छात्रा सीमा सहित अन्य ने बताया कि चालक को सचेत करने के बावजूद उसने नहीं ध्यान दिया.
वाहन में केवल 15 छात्राओं के अलावा एक भी शिक्षक सुरक्षा व निगरानी के लिये नहीं थे. तेज गति में चला रहे चालक ने सीतली गांव के पास वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन पास के खेत में पलट गयी. घटना के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. मौके पर थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे. लेकिन इससे पहले ही चालक मौके का फायदा उठा कर भाग निकला.
घायलों को कराया भरती : पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल बच्चियों को रेफरल अस्पताल में इलाज के लिये भरती कराया. जहां बच्चियों ने पुलिस के समक्ष घटना की जानकारी दी.
बच्चों को छोड़ दूसरी वाहन में चल रहे थे शिक्षक : शैक्षणिक टूर पर बच्चों की निगरानी में आये विद्यालय के तीन शिक्षकों में संजीव कुमार, देवेंद्र राय, सुनील कुमार सवारी वाहन को छोड़ दूसरी गाड़ी पर चल रहे थे. शिक्षकों का वाहन आगे था. दुर्घटना के बाद शिक्षक अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें