Advertisement
पंचायत चुनाव : 58 ने भरा परचा
सोमवार को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो गया. विभिन्न प्रखंडों में दर्जनों लोग विभिन्न पदों के लिए नामांकन को पहुंचे. इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर चहल पहल बढ़ गयी. साहिबगंज जिले के बोरियो, पतना, बरहरवा प्रखंड में कुल मिला कर 58 लोगों ने परचा दाखिल किया. इनमें से पतना […]
सोमवार को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो गया. विभिन्न प्रखंडों में दर्जनों लोग विभिन्न पदों के लिए नामांकन को पहुंचे. इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर चहल पहल बढ़ गयी. साहिबगंज जिले के बोरियो, पतना, बरहरवा प्रखंड में कुल मिला कर 58 लोगों ने परचा दाखिल किया. इनमें से पतना में मुखिया पद के लिए एक, वार्ड सदस्य के लिए 16, पंचायत समिति सदस्य के लिए एक.
बरहरवा में मुिखया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुए, जबकि वार्ड सदस्य के लिए 24 लोगों ने परचा दाखिल किया. जबकि बोरियो में मुखिया के लिए आठ, वार्ड सदस्य के लिए पांच, पंचायत समित सदस्य के लिए तीन लोगों ने नामांकन पत्र भरा.
साहिबगंज/बोरियो : पंचायत चुनाव के प्रथम दिन जिप सदस्य में शून्य, पंचायत समिति में 3, मुखिया में 8, व वार्ड सदस्य में 5 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. मिली जानकारी के अनुसार अपर समाहर्त्ता कार्यालय में सोमवार को जिप सदस्य का एक भी नामांकन नहीं हुआ.
सदर एसडीओ कक्ष में पंचायत समिति सदस्य में बड़ा तेलो से जितेन्द्र मोहली, बडा मदनशाही से सफाउद्दीन अंसारी, बीजपुरा से समसा खातुन ने नामांकन दाखिल किया. बोरियों प्रतिनिधि के अनुसार बोरियों प्रखंड में कार्यपालक दंडाधिकारी परमानंद वशील कुमार डांग के समक्ष मुखिया पद में बडा तौफीर से संचरिया देवी, बांझी संथाली से पंडित हांसदा, विजय हेम्ब्रम, विशनपुर से रौसलिया मुर्मू, ग्रेसी पहाडिन, बडा मोतीपहाडी से पुष्पा सोरेन, चसगांवा से अनिता मुर्मू, तेलो से लुकस हांसदा ने नामांकन दाखिल किया.
बीडीओ गौतम भगत के समक्ष वार्ड सदस्यों बडा तौकीर से केशोवती देवी वार्ड नंबर 5, अपरौल से मालोती सोरेन वार्ड नंबर 1, बोरियों संथाली से विजय हांसदा वार्ड नंबर 11, बेारियों बाजार विश्वजीत ढौली वार्ड नंबर 4, तेलो से संच्चिकांता देवी वार्ड नंबर 5 के लिए नामांकन दाखिल किया. मौके पर कई प्रस्तावक व समर्थक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement