ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बुधवाचक मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक बुधवाचक का रहनेवाला था. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम उक्त ट्रक ठाकुरगंगटी से मिर्जाचौकी की और जा रहा था.
इस दौरान ट्रक ने युवक को धक्का मार दिया. इससे वह जख्मी हो गया. घायल युवक को अस्पताल लाया गया, यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र शर्मा ने भागलपुर रेफर कर दिया. रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.