23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला दा सहित कुल नौ पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

भाकपा माओवादियों ने दिया था घटना को अंजाम गोड्डा : कटहलडीह नक्स्ली कांड को लेकर सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस ने मंगलवार प्राथमिकी दर्ज कर ली है. कुल नौ माओवादियों पर हत्या सहित विभिन्न कांडों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड मुख्य आरोपित ताला दा सहित सहदेव राय को बनाया गया है. सुंदरपहाड़ी कांड संख्या […]

भाकपा माओवादियों ने दिया था घटना को अंजाम
गोड्डा : कटहलडीह नक्स्ली कांड को लेकर सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस ने मंगलवार प्राथमिकी दर्ज कर ली है. कुल नौ माओवादियों पर हत्या सहित विभिन्न कांडों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड मुख्य आरोपित ताला दा सहित सहदेव राय को बनाया गया है. सुंदरपहाड़ी कांड संख्या 72/15 के तहत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि भाकपा माओवादियों ने ही घटना को अंजाम दिया है. पुलिस देख कर नक्सली पुलिस विरोधी नारे लगाते हुये व भाकपा माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाकर गोली चलायी और भाग गये.
ताला दा उर्फ सहदेव राय सहित नंदलाल मांझी उर्फ विजय दा, नरेश, राजेंद्र, मिथुन, किरण दी, उषा दी, विमल व दशानाथ को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में यह भी बताया कि सूचना मिलने पर कटहलडीह गांव के बाबूलाल हेंब्रम के आवास से नक्सलियों ने गोली दागी है. गोली लगने से ही एसएसबी के जवान सुजीत कुमार सिंह व जिला पुलिस बल के जवान सुरेंद्र साह गंभीर रूप से घायल हो गये. अस्पताल लाये जाने के क्रम में ही इनकी मौत हो गयी.
500 चक्र गोली चलाकर नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम : दर्ज प्राथमिकी में यह भी बताया गया है कि सुंदरपहाड़ी नक्सली मुठभेड़ में नक्सलियों ने ही 500 चक्र गोलियां दागी थी. जबकि पुलिस की ओर से 180 चक्र गोलियां दागी गयी थी. नक्सली गोली चलाते हुए पुलिस मुर्दाबाद व भाकपा माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाकर फरार हो गये. नक्सली 20 से 25 की संख्या में थे. सरकारी हथियार लूटने के उद्देश्य से उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग कर पुलिसकर्मियों की जान ली. हालांकि यह भी बताया कि थानेदार ने यह भी बताया कि उग्रवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा जा रहा था पर उग्रवादियों ने उनकी एक न सुनी.
क्या-क्या किया बरामद : पुलिस को घटनास्थल से नक्सलियों की एसएलआर राइफल, 10 चक्र गोली, नोकिया मोबाइल, नक्सलियों की वरदी आदि बरामद करने में सफलता मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें