Advertisement
घटना के विरोध में 10 घंटे तक रहा सड़क जाम
महगामा : इसीएल ठेकेदार गुलाम अंसारी की अपहरण के बाद हत्या मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से आक्रोशित तेतरिया के ग्रामीणों ने सुबह छह बजे से ही गांव के पास तथा एरिया गेट के समक्ष सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना के बाद एसडीओ सौरभ सिन्हा तथा एसडीपीओ अभिषेक कुमार इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी […]
महगामा : इसीएल ठेकेदार गुलाम अंसारी की अपहरण के बाद हत्या मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से आक्रोशित तेतरिया के ग्रामीणों ने सुबह छह बजे से ही गांव के पास तथा एरिया गेट के समक्ष सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना के बाद एसडीओ सौरभ सिन्हा तथा एसडीपीओ अभिषेक कुमार इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी हरिशंकर प्रसाद सिंह धरना स्थल पहुंच कर लोगों को जाम हटाने का अनुरोध किया. लेकिन ग्रामीण हटने को तैयार नहीं थे.
ग्रामीणों का विरोध
नाराज ग्रामीण मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. साथ ही अविलंब कार्रवाई की भी मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने विरोध में 10 घंटे तक सड़क जाम रखा. शाम चार बजे ग्रामीणों की सहमति के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.
सिमड़ा गांव के पास कलेश्वरी पहाड़ी के जंगल में मिला शव
शव मिलने की सूचना पर उक्त स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर एसडीपीओ तथा एसडीओ के साथ छह थाना के प्रभारी पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया.
इस क्रम में शव के करीब छह की संख्या में संदिग्ध युवक को शराब पीते देख ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया तथा पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बाद में उत्तेजित ग्रामीण संदिग्ध युवकों को सौंपने की मांग कर रहे थे. काफी मुश्किलों से पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझा पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement