28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की सभी दवा दुकानों में 14 अक्तूबर को लटकेगा ताला

गोड्डा :14 अक्तूबर को जिले के दवा व्यावसायी दुकानों में तालाबंदी करेंगे. ऑल इंडिया ड्रग ऑरगनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर राज्य के सभी दुकानों में तालाबंदी रहेगी. आनलाइन दवा व्यापार पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दवा व्यवसायी सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे. अग्रसेन भवन में जुटे दवा व्यवसायी संघ […]

गोड्डा :14 अक्तूबर को जिले के दवा व्यावसायी दुकानों में तालाबंदी करेंगे. ऑल इंडिया ड्रग ऑरगनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर राज्य के सभी दुकानों में तालाबंदी रहेगी.
आनलाइन दवा व्यापार पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दवा व्यवसायी सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे. अग्रसेन भवन में जुटे दवा व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार गाड़िया व श्याम किशोर झा ने बताया कि दवा कंपनियां बगैर सूचना के अवैध ढंग से दवा का कारोबार कर रहे हैं. इससे न केवल देश भर के केमिस्ट संघ की रोजी-रोटी पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो जायेगा बल्कि रोगियों के बीच भी अनर्गल दवाइयां परोस दी जायेंगी. दवा दुकानदारों ने बताया कि ठोस तथ्यों के बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा ऑन लाइन दवा की बिक्री करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
जिससे यह धंधा जोरों से फल-फूल रहा है. संघ के नेताओं ने बताया कि पूरे देश में एक करोड़ से अधिक लोग इस रोजगार से जुड़ें हैं तथा चार से पांच करोड़ परिजनों की रोजी-रोटी चल रही है.
साथ ही बताया कि आॅन लाइन से कम गुणवता व मिस ब्रांडेड वाली दवाइयां ही मिलेंगी. साथ ही नशीली दवाओं के बिक्रय को भी बढ़ावा मिलेगा.
इन सभी पर रोक लगाने के लिये संघ के आह्वान पर देशभर में प्रदर्शन किया जायेगा. ताकि आॅन लाइन कारोबार पर रोक लग सके. इस दौरान संघ के कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद साह, अनूप गाड़िया, फिरोज आलम आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें