Advertisement
श्रम दान कर बांधा नदी का बांध
बसंतराय : बसंतराय प्रखंड के पांच पंचायतों के किसानों ने खेतों में लगी फसलों को बचाने के लिये सराहनीय पहल की है. बारिश नहीं होने से किसान हताश व परेशान थे. इंद्र देव के रूठ जाने पर ग्रामीणों ने पहल करते हुये सुंदरनदी में बांध को बांध दिया. जिससे अब किसानों के खेतों तक पानी […]
बसंतराय : बसंतराय प्रखंड के पांच पंचायतों के किसानों ने खेतों में लगी फसलों को बचाने के लिये सराहनीय पहल की है. बारिश नहीं होने से किसान हताश व परेशान थे. इंद्र देव के रूठ जाने पर ग्रामीणों ने पहल करते हुये सुंदरनदी में बांध को बांध दिया. जिससे अब किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सकेगा. करीब सौ किसानों ने दिन भर श्रम दान कर डेढ़ सौ फीट बांध बना कर क्षेत्र के करीब 15 सौ एकड़ खेतों में सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था तैयार कर ली है.
क्या कहते हैं किसान
किसान सीवन यादव, मो चूल्हाय, मो नईम, घनश्याम यादव, सक्को झा, मो कलीम उद्दीन, मो दुखन, मो साजन आदि किसानों ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक कई जनप्रतिनिधि बसंतराय क्षेत्र से चुन कर विधानसभा पहुंचे हैं. सरकार की कई योजनाएं केवल फाइलों में सिमट कर रह गयी हैं. बारिश नहीं होती है तो इसी तरह नदी में बांध बांध कर खेतों को सिंचित करने का कार्य करना पड़ता है.
इन पंचायतों के किसानों ने किया श्रम दानबांध बांधने में बेलडीहा पंचायत, केवा पंचायत, केथिया पंचायत, परसा पंचायत के किसानों ने कार्य किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement