Advertisement
गोचर जमीन को घेरने का ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध
जांच करने पहुंचे सीओ महगामा : महगामा में गोचर जमीन की घेराबंदी का ग्रामीणों ने विरोध किया है. मामला प्रखंड के बेलटीकरी गांव का है. जानकारी के अनुसार गांव में अशोक कुमार झा द्वारा अवैध ढंग से चार बीघा जमीन पर घेराबंदी का प्रयास किया जा रहा था. इसका विरोध ग्रामीणों ने किया है. साथ […]
जांच करने पहुंचे सीओ
महगामा : महगामा में गोचर जमीन की घेराबंदी का ग्रामीणों ने विरोध किया है. मामला प्रखंड के बेलटीकरी गांव का है. जानकारी के अनुसार गांव में अशोक कुमार झा द्वारा अवैध ढंग से चार बीघा जमीन पर घेराबंदी का प्रयास किया जा रहा था.
इसका विरोध ग्रामीणों ने किया है. साथ ही लिखित जानकारी देकर सीओ को देकर कार्रवाई की मांग की. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व से ही जमीन की घेराबंदी का काम चल रहा था. ग्रामीणों ने कहा कि जमीन गोचर है जो मवेशियो का चारागाह व खेल का मैदान भी है. हालांकि ग्रामीणो के जुटने के बाद अवैध निर्माणकर्ता फरार हो गये.
घेराबंदी कर रहे व्यक्ति द्वारा नाले के निर्माण की बात कही गयी. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया.शिकायत पर गांव पहुंच कर बीडीओ सह सीओ उदय कुमार जांच करने पहुंचे. ग्रामीणो ने भी सीओ को पूरे मामले से अवगत कराया. सीओ ने स्थल जांच करने के बाद अमीन व कर्मचारी को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. नापी के बाद अतिक्रमणकर्ता को नोटिस भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. मामले की जानकारी सीओ ने एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा को भी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement