गोड्डा : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनने वाले राशन कार्ड बनाने में अनियमितता का आरोप लाभुकों ने लगाया है. इस बाबत मंगलवार को महिलाओं ने डीसी व डीएसओ से मिलकर आवेदन सौंपा. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 व 15 से पहुंची दर्जनों महिलाओं का नेतृत्व वार्ड पार्षद वेणु चौबे व कमली मुर्मू ने की. डीसी व डीएसओ से गरीब लाभुकों को जल्द से जल्द राशन कार्ड देने की गुहार लगायी. वेणु चौबे व कमली मुर्मू ने बताया कि 80 प्रतिशत लोगों को राशन कार्ड से वंचित कर दिया गया है वहीं अनेकों नौकरी पेशा व अमीरों के नाम से राशन कार्ड बना दिये गये हैं. झोपड़ी वाले, ठेला चलाने वाले, रिक्शा चलाने वाले गरीबों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है.
शहर के विभिन्न वार्डों में रहने वाले कुल 13 हजार परिवारों में मात्र तीन हजार परिवार का ही राशन कार्ड बना है. राशन कार्ड बनाने में किसी भी मानक का प्रयोग नहीं किया गया है. जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आता हो. सरकार व जिला प्रशासन अविलंब छूटे हुए लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है. अन्यथा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस दौरान महिला लाभुक पूनम देवी, रामपति देवी, कुंती देवी, झामो मरांडी, मयबेटी मुर्मू, तालाबिटी किस्कू, सरिता देवी, मरांगमय सोरेन, संझली बास्की, मिनुती सोरेन, मो आझोला, रूबी देवी, मंडल किस्कू, पवन कुमार आदि लाभुक के नाम शामिल हैं.
छूटे हुए लोगों की सूची मांगी गयी है. लाभुकों से आवेदन भी मांगी गयी है. छूटे लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.
-एबीइ खालको, डीएसओ गोड्डा.