Advertisement
भाजपा सरकार की नीतियों से राज्य की आम जनता हलकान
विरोध. पौड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने प्रेस वार्ता में कहा गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक सह झाविमो नेता प्रदीप यादव ने बुधवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने जमकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. कहा कि राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनता हलकान है. सरकार के पास विकास का कोई […]
विरोध. पौड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने प्रेस वार्ता में कहा
गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक सह झाविमो नेता प्रदीप यादव ने बुधवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने जमकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. कहा कि राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनता हलकान है. सरकार के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है.
सरकार आम लोगों को और भी महंगाई के गर्त में ढकेलना चाहती है. बताया कि राज्य सरकार डीजल व पेट्रोल पर अलग से वैट लगाने की तैयारी कर रही है. इससे आने वाले दिनों में राज्य में पेट्रोल व डीजल के मूल्य में और भी बढ़ोतरी होगी. इसका सीधा असर किसान व आम लोगों पर पड़ेगा
कहा कि एक तरफ सरकार गैर जरूरी निर्णय को लागू कर सरकारी खजाना भरना चाहती है वहीं दूसरी ओर फिजूलखर्ची कर सरकारी खजाने को खाली करने में जुट गयी है. बताया कि सरकार अनर्गल फैसले ले रही है. गोड्डा से पीरपैंती तक सड़क निर्माण के लिये 68 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान कर चुकी है.
जबकि ठीक दो वर्ष पूर्व ही गोड्डा-पीरपैंती मार्ग का निर्माण किया गया है. सरकार ने सिर्फ ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिये ही काम किया है. श्री यादव ने कहा कि मेहरमा से ठाकुरगंगटी तक की सड़क अत्यंत जर्जर है. इसको देखने वाला कोई नहीं है और जो काम हाल के दिनों में किया गया है उन पर स्वीकृति फिर से प्रदान की गयी है. वहीं श्री यादव ने संताल में बिजली संकट के मुद्दे को भी उठाया. बताया कि सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है. मुख्यमंत्री 24 घंटे लाइन देने के मामले में झूठा आश्वासन दिया है.
वहीं स्थानीयता के सवाल को भी प्रमुखता से रखा. बताया कि सरकार बाहरी को प्राथमिकता दे रही है. जबकि भीतरी के लिये मापदंड नहीं है. कहा कि सरकार के पास कोई रोस्टर नहीं है जिससे भीतरी को लाभ पहुंचाया जा सके. इस दौरान जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, नवल साह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement