17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज

गोड्डा : हटिया चौक के नजदीक एलजी शो रूम से चुरायी गयी एलइडी टीवी मामले में नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 579/15 के अनुसंधानकर्ता जेके जायसवाल ने आर्यन कुमार व रौनक कुमार को न्यायालय में प्रस्तुत कर 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिये आवेदन किया. सीजेएम ने आवेदन को स्वीकृत करते हुये […]

गोड्डा : हटिया चौक के नजदीक एलजी शो रूम से चुरायी गयी एलइडी टीवी मामले में नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 579/15 के अनुसंधानकर्ता जेके जायसवाल ने आर्यन कुमार व रौनक कुमार को न्यायालय में प्रस्तुत कर 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिये आवेदन किया.
सीजेएम ने आवेदन को स्वीकृत करते हुये न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एके वैश्य को धारा 164 के तहत बयान लेने के लिये अधिकृत किया. अपने बयान में आर्यन कुमार ने बताया कि वह 10वीं कक्षा का छात्र है और कुरमीचक का रहने वाला है. वह अपने मित्र के साथ नहर चौके के पास रहता है.
उसी के बगल में शशि मंडल जो दर्जी का काम करता है ने मुझे रौनक के कमरे में बुलाया. 17-08-15 को शशि मुझे तथा मेरे रूम पार्टनर को ओमनी गाड़ी में बिठा कर इधर-उधर घुमाते हुये संकल्प कोचिंग सेंटर ले गया. वहां पहले से मौजूद आदमी ने ताला खोल कर हम सब को अंदर किया. शशि के धमकाने पर हमलोगों ने सारा सामान छत पर चढाया.
घटना एक बजे रात की है. रौनक का मोबाइल भी शशि ने ले लिया और धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे. वहीं रौनक कुमार जो पोड़ैयाहाट के हरियारी का रहने वाला है ने न्यायालय को बताया कि वह नौंवी कक्षा का छात्र है तथा शशि के बुलाने पर 17-08-15 को आया. जहां लंबे बाल वाला एक लड़का पहले से बैठा था.
कुछ देर बाद उसने आर्यन को भी बुलाया.
11 बजे रात्रि में शशि मंडल मुझे आर्यन और छोटू को एलजी शो रूम ले गया. ताला तोड़ कर शशि और प्रीतम शो रूम के अंदर घुसे और धमकी देकर हम सब से कार्टून छत पर चढ़वाया. संकल्प कोचिंग के छज्जी से सारा एलइडी उतार कर कांग्रेस ऑफिस के पास खड़ी गाड़ी पर लदवाया. धोरैया मेन रोड पर पुलिस ने जब गाड़ी रोकी तो शशि ने पुलिस से बात भी की. मैं काफी डर गया था.
मैं किसी तरह गाड़ी से भाग कर गंगटा स्थित अपने डेरा पर आया. मालूम हो कि चोरी की गयी एलइडी टीवी धोरैया थाना क्षेत्र से बरामद हुई थी.
धोरैया थाना में कांड संख्या 187/15 के आरोपित विकास कुमार यादव जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरमा का रहने वाला है को पुलिस बांका जेल से लायी है तथा पुलिस ने 29-08-15 को रिमांड पर लिया है. एलजी शो रूम के मालिक रवींद्र प्रसाद सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें