डायन-बिसाही के संदेह में 29 अगस्त को बेलपहाडी में पहाड़िया महिला की हुई थी हत्या
गोड्डा : समाज में अंधविश्वास की जड़ें इतनी मजबूत हो गयी है कि सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद अंधविश्वास खत्म होने का नाम हीं नहीं ले रहा. हाल के दिनों में निर्दोष लोगों पर मनगढंत आरोप लगा कर हत्या के मामले में इजाफा हुआ है.
इसी कड़ी में सुंदरपहाड़ी थाना से 30 किलोमीटर दूर बेलपहाड़ी गांव के पहाड़िया टोला में डायन-बिसाही के संदेह में एक पहाड़िया महिला की हत्या विगत 29 अगस्त की रात कर दी गयी थी. महिला पर तीर चलाया गया था. मामले में युगल देहरी उर्फ टीरा को हत्या के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस के समक्ष युगल पहाड़िया ने इस बात को स्वीकार किया कि डायन के संदेह में महिला की हत्या की है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि सुंदरपहाड़ी के बेलपहाड़ी गांव की देवी पहाड़िन को डायन-बिसाही की आशंका में हत्या कर दी गयी.