27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली सोमवारी पर जिले के विभिन्न मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

सुबह होते ही लग गयी थी भक्तों की कतार दोपहर तक चलता रहा जलार्पण सुरक्षा व्यवस्था दिखी चुस्त-दुरुस्त गोड्डा : सावन की पहली सोमवारी पर जिले भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पौ फटते हीं मंदिरों में भगवान शिव पर जलार्पण के लिये भक्तों का तांता लग गया. वहीं खासकर बाबा रत्नेश्वर […]

सुबह होते ही लग गयी थी भक्तों की कतार
दोपहर तक चलता रहा जलार्पण
सुरक्षा व्यवस्था दिखी चुस्त-दुरुस्त
गोड्डा : सावन की पहली सोमवारी पर जिले भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पौ फटते हीं मंदिरों में भगवान शिव पर जलार्पण के लिये भक्तों का तांता लग गया. वहीं खासकर बाबा रत्नेश्वर धाम मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण के लिये मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि दोपहर बाद मंदिर की भीड़ में कमी आयी. हजारों की संख्या में महिला, पुरुष व छोटे बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर पूजा-अर्चना में शामिल हुए. मंदिर परिसर स्थित कुएं से जल भर कर श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया. वहीं भगवान भोलेनाथ पर विल्व पत्र व पुष्प भी अर्पित किया गया. कई भक्तों ने तो बाबा पर भांग आदि भी चढ़ा कर पूजा-अर्चना की.
100 से अधिक डाक कांवरियों ने चढ़ाया बाबा को जल
मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार 100 से अधिक डाक कांवरियों ने पहली सोमवारी पर बाबा रत्नेश्वर का जलाभिषेक किया. डाक कांवरियों की सेवा के लिये नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगा कर सेवा प्रदान की गयी. डाक कांवरियों को जलाभिषेक करने के लिये विशेष रूप से सुविधा प्रदान की गयी थी.
तैनात किये गये पुलिस बल
भीड़ को नियंत्रित करने के लिये नगर थाना पूरी तरह मुस्तैद दिखी. मंदिर परिसर में बारी-बारी से बाबा पर जलाभिषेक के लिये पुलिस बल तैनात किये गये थे. वहीं मंदिर के बाहर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिये पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. लोकल स्तर पर स्थानीय सेवकों ने भी भीड़ को नियंत्रित करने का भरपूर प्रयास किया. मौके पर थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो, एएसआइ एसके ओझा व विरंची साह व पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुये थे.
प्रखंड के शिवालयों में भी हुई बाबा की पूजा-अर्चना
वहीं महगामा के विभिन्न शिवालयों में भी पहली सोमवारी पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिन भर बाबा पर भक्तों ने जलार्पण किया. मंदिरों में हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया. यहां तक की प्रखंड के कई मंदिरों में बाबा को जलाभिषेक कराने के लिये गंगाजल भी चढ़ाया गया था. पूरा मंदिर परिसर बोल बम के जयघोष से गूंज उठा. प्रखंड के महादेवबथान शिवमंदिर, उर्जानगर शिवमंदिर, सिंघाड़ी शिवमंदिर, हनवारा शिव मंदिर, कोयला शिवमंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें