17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरपहाड़ी में बोले पूर्व सीएम, आदिवासियों की जमीन हड़पने नहीं देंगे

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के दो पंचायतों में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को जनता दरबार लगाया. बाद में प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार व रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने लोगों को झारखंड लाकर खदान बांट रही है. इस बार सरकार अडाणी को गोड्डा लायी […]

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के दो पंचायतों में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को जनता दरबार लगाया. बाद में प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार व रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अपने लोगों को झारखंड लाकर खदान बांट रही है.

इस बार सरकार अडाणी को गोड्डा लायी है. सरकार आदिवासियों की जमीन हड़पने का प्रयास कर रही है. श्री सोरेन ने कहा कि अब आदिवासियों को बेवकूफ बनाना आसान नहीं है. आदिवासी को किसी भी कीमत पर छलने व उनकी जमीन हड़पने नहीं दिया जायेगा. उनके साथ राजमहल सांसद विजय हांसदा भी मौजूद थे. श्री सोरेन का पहला कार्यक्रम तिलावाद पंचायत भवन परिसर में आयोजित हुआ.

ट्रांसफर पोस्टिंग कर बिहार का चुनाव खर्च जुटाने की हो रही व्यवस्था : पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग कर बिहार में

होने वाले चुनाव का खर्च जुटाया जा रहा है. पैसे की उगाही को लेकर सरकार तबादले पर तबादले कर रही है. इसमे कोई आश्चर्य नहीं है कि आज जिनका ट्रांसफर हुआ है कल फिर हो जाये.

राज्य में साप्ताहिक तबादला का खेल चल रहा है. श्री सोरेन ने कहा कि सुदंरपहाड़ी में पूर्व विधायक ने क्या किया, क्या नहीं किया इस बात से मुझे कोई लेना-देना नहीं है. मेरा सरोकार इस बात से है कि अपने समय में वो लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचायें.

एक सवाल के जवाब में श्री सोरेन ने कहा कि जलछाजन के तहत वन विभाग की ओर से अगर तालाब की खुदाई में अनियमितता बरती गयी है तो मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद कार्रवाई को लेकर पहल करेंगे. कहा कि सरकार को क्या करना है, क्या नहीं करना है ये उनकी बात है. मगर अनियमितता कभी भी बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश मंडल, विनोद मुमरू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें