Advertisement
हजारीबाग की घटना से गोड्डा पुलिस आयी हरकत में
गोड्डा : हजारीबाग की घटना को लेकर हाइकोर्ट के निर्देश के बाद गुरुवार को कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी क र दी गयी है. हजारीबाग की घटना के बाद गोड्डा पुलिस ने सबक लिया है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र ठाकुर ने कोर्ट परिसर के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा मानकों का […]
गोड्डा : हजारीबाग की घटना को लेकर हाइकोर्ट के निर्देश के बाद गुरुवार को कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी क र दी गयी है. हजारीबाग की घटना के बाद गोड्डा पुलिस ने सबक लिया है.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र ठाकुर ने कोर्ट परिसर के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा मानकों का पालन किये जाने का निर्देश इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय व प्रभारी थानेदार मनोहर करमाली को दिया.श्री ठाकुर ने कहा कि कोर्ट परिसर में कैदियों की सुरक्षा के लिये सभी प्रकार का निर्देश दिया है. मुलाकातियों पर नजर रखा जायेगा. आवश्यक दरवाजा को कोर्ट में प्रवेश किये जाने के लिये खोला जाएगा. जिला जज व उपायुक्त से संयुक्त रूप से मंत्रणा कर अनावश्यक इंट्रेस को बंद करने का प्रयास होगा.
श्री ठाकुर ने बताया कि कोर्ट परिसर में सुरक्षा गार्ड को चाक चौबंद होकर कर्तव्य का पालन किये जाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अजीत कुमार, एएसआइ एसके ओझा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement