Advertisement
जसीडीह के जेसीबी संचालक ने दिखायी दबंगई
गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के निपनियां पंचायत के मुखिया असरूद्दीन अंसारी के साथ जसीडीह निवासी जेसीबी मालिक निर्मल महतो ने रविवार को मारपीट की. निपनियां गांव के ग्राम प्रधान कृष्णकांत महतो के घर के समीप निर्मल महतो ने घटना को अंजाम दिया. मामला रविवार की दोपहर करीब 11 बजे की है. घटना के बाद उग्र […]
गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के निपनियां पंचायत के मुखिया असरूद्दीन अंसारी के साथ जसीडीह निवासी जेसीबी मालिक निर्मल महतो ने रविवार को मारपीट की. निपनियां गांव के ग्राम प्रधान कृष्णकांत महतो के घर के समीप निर्मल महतो ने घटना को अंजाम दिया. मामला रविवार की दोपहर करीब 11 बजे की है.
घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने मुखिया के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में जेसीबी मालिक को बंधक बना लिया और काफी देर तक हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी जुल्फिकार अली मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की पंचायत में शामिल हुए.
क्या है मामला
पंचायती में ग्राम प्रधान कृष्णकांत महतो ने ग्रामीणों की पूरी बात उठायी. दोनों पक्षों से मामला ग्रामीण तथा पुलिस अधिकारी के समक्ष रखा गया. मामले में जसीडीह के कुमैठा गांव व जसीडीह थाना निवासी निर्मल महतो के अनुसार वन विभाग के छह तालाब की खुदाई के लिए प्रति तालाब एक-एक लाख रुपये की सहमति पर जेसीबी गोड्डा लाया गया था.
जेसीबी के लिए निपनियां गांव निवासी श्रवण महतो द्वारा मौखिक समझौते के साथ गांव में करीब एक माह से छह तालाबों की खुदाई के दौरान दो लाख रुपया पेमेंट श्रवण द्वारा किया गया था. बाकी की रकम देने की बात हुई थी. शनिवार को ही निर्मल महतो जसीडीह से निपनियां गांव आया था.
बाकी रकम की मांग को लेकर निर्मल महतो ने वन विभाग के लेखापाल प्रिंस गोप से संपर्क किया. निर्मल का कहना था कि प्रिंस द्वारा ही तालाब की खुदाई का पेमेंट श्रवण के माध्यम से किया जाता था. प्रिंस गोप से राशि नहीं मिलने के बाद निर्मल महतो द्वारा सीधे मुखिया असीरूद्दीन से संपर्क किया गया. निर्मल ने मुखिया पर दबाव बनाया कि वह श्रवण के साथ रहते हैं, पैसा दिलाएं.
इस बात पर बात बिगड़ गयी और निर्मल महतो ने निपनियां ग्राम प्रधान कृष्णकांत महतो के घर के सामने मुखिया के साथ मारपीट की. इस दौरान मुखिया बेहेश हो गये. ग्राम प्रधान कुष्ण कांत ने पानी का छिड़काव कर उन्हें होश में लाया. बाद में थाना प्रभारी को सूचना देने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे.
सुलह-समझौता हुआ
ग्रामीणों के बीच सुलह समझौता के बाद मुखिया से माफी मांगने तथा आर्थिक दंड के साथ पंचायत की कार्रवाई पूरी हुई है. इस दौरान रानीडीह के मुखिया मो आलम, सदानंद महतो, वार्ड सदस्य रोहित महतो, गो रक्षा समिति के जिला संरक्षक प्रदीप विद्यार्थी, वार्ड सदस्य प्रकाश महतो सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement